उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं स्नोफाल से मौसम सुहावना हो गया है। ऐसे में उत्तराखंड किसी जन्नत से कम नहीं लग रहा है। प्रदेश में सुबह से ही शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। ऋषिकेश में सुबह से ही मौसम करवट ले चुका है। सुबह से बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में ठंड बढ़ गई है। वहीं ऋषिकेश के आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं।
चमाेली में भी खराब हुआ मौसम
वहीं दूसरी ओर चमोली में भी मौसम खराब हो गया है। मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है। जबकि देहरादून और श्रीनगर गढ़वाल में भी झमाझम बारिश शुरू हो गई है।
मसूरी में हो रही बारिश
मसूरी की बात करें तो यहां भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यहां भी स्नोफाल की संभावना जताई है। जबकि मसूरी के आसपास के इलाके जैसे धनोल्टी, सुरकंडा, कानाताल, बुरांशखंडा में हिमपात शुरू हो गया है। ऐसे में यहां जबरदस्त नजारे देखने को मिल रहे हैं।
केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में स्नोफाल
इसके अलावा सुबह से ही केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी खूब बर्फबारी हो रही है। जिससे नजारा एकदम स्वर्ग सा नजर आ रहा है। उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। निचले हिस्सों में घने बादल छाए हुए हैं। जिससे दिन में ही रात का एहसास हो रहा है।
You may also like
-
6000 जवान-ड्रोन से निगरानी, चारधाम आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईटेक सिक्योरिटी
-
उत्तराखंड में अधिकारियों व कार्मिकों को संपत्ति का विवरण देना होगा अनिवार्य, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश
-
सीएम धामी ने दिए निर्देश– अपात्रों के राशन, आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने पर हो सख्त कार्रवाई
-
उत्तराखंड के हर जिले में स्थापित होंगे इनक्यूबेशन सेंटर, सरकार ने की वेंचर फंड की स्थापना
-
चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों ने किया मां भद्रकाली मंदिर में पूजन