चारधाम यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की कामना को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। एआरटीओ ने संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति सहित अन्य संगठनों से भी यात्रा को सफल बनाने में सहयोग की अपील की। एआरटीओ प्रशासन आरएस कटारिया व एआरटीओ रश्मि पंत (प्रवर्तन) की उपस्थिति में विभागीय कर्मचारियों ने धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया। एआरटीओ प्रशासन आरएस कटारिया ने कहा कि मां भद्रकाली मंदिर से चारधाम यात्रा का पड़ाव शुरू होता है। चारधाम यात्रियों पर मां भद्रकाली की कृपा बनी रहे, पूरी यात्रा सुरक्षित व शांतिपूर्ण संपन्न हो, यही प्रार्थना है। इस दौरान परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार, संभागीय निरीक्षक प्रदीप रौथाण, संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी, टीजीएमओ निदेशक बलबीर सिंह रौतेला, यातायात कंपनी से प्यारेलाल जुगरान आदि उपस्थित रहे।
आज से होंगे आफलाइन पंजीकरण
यात्रा बस अड्डा स्थित ट्रांजिट कैंप में सोमवार से यात्रा के लिए आफलाइन पंजीकरण शुरू होंगे। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि सुबह सात बजे से पंजीकरण का काम शुरू होगा। ट्रांजिट कैंप में 24 पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं। छह केंद्र आइएसबीटी में बनाए गए हैं। ऋषिकेश में कुल 30 काउंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही होटल, धर्मशालाओं में ठहरे उन यात्रियों का पंजीकरण वहीं होगा जो संयुक्त रोटेशन की बसों से चारधाम यात्रा पर जाएंगे। इसके लिए 25 यात्री मित्र तैनात किए गए हैं। चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है।
You may also like
-
6000 जवान-ड्रोन से निगरानी, चारधाम आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईटेक सिक्योरिटी
-
उत्तराखंड में अधिकारियों व कार्मिकों को संपत्ति का विवरण देना होगा अनिवार्य, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश
-
सीएम धामी ने दिए निर्देश– अपात्रों के राशन, आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने पर हो सख्त कार्रवाई
-
उत्तराखंड के हर जिले में स्थापित होंगे इनक्यूबेशन सेंटर, सरकार ने की वेंचर फंड की स्थापना
-
DM सविन बंसल के उठाए सख्त कदम से खलबलीः ऊर्जा निगम, जल संस्थान और गेल पर तीन माह का बैन