पर्यटन नगरी ऋषिकेश में होली मनाने पहुंच रहे पर्यटक यदि होली में रिवर राफ्टिंग का भी रोमांच लेना चाह रहे हैं तो ऐसा संभव नहीं हो पाएगा, क्योंकि होली पर्व पर हुड़दंग व अप्रिय घटना की आशंका के चलते गंगा नदी में राफ्टिंग गतिविधियों पर एक दिन का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इससे पर्यटकों को राफ्टिंग के लिए होली के अगले का इंतजार करना होगा।
नदी पर राफ्टिंग गतिविधियां सुरक्षित नहीं
लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआइयू) व पुलिस प्रशासन की ओर से होली पर्व पर गंगा नदी पर राफ्टिंग गतिविधियों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित नहीं माना है। होली में हुड़दंग व अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए प्रशासन से राफ्टिंग गतिविधियों पर एक दिन की रोक लागू करने की आवश्यकता बताई है। अब प्रशासन स्तर पर होली पर राफ्टिंग गतिविधियों पर रोक लगाने संबंधी आदेश जारी करने की तैयारी है।
देशभर से हजारों पर्यटक पहुंचते हैं होली मनाने
दरअसल, देशभर से हजारों की संख्या में पर्यटक होली मनाने के लिए ऋषिकेश पहुंचते हैं। रामझूला, लक्ष्मणझूला, तपोवन, शिवपुरी सहित अनेक क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं। तीन से चार दिनों में राफ्टिंग गतिविधियों में भी कई गुना तेजी दर्ज की जा रही है। इनमें हजारों पर्यटक ऐसे होते हैं जो होली मनाने के बाद गंगा में राफ्टिंग का रोमांच लेने के इच्छुक होते हैं, लेकिन होली पर एक दिन के लिए राफ्टिंग पर रोक लगने से ऐसे पर्यटकों को निराशा हाथ लगती नजर आ रही है।
दो दिन में 4000 पर्यटकों ने राफ्टिंग की
होली पर्व नजदीक आने के साथ पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला भी तेज हो गया है। साहसिक खेल एवं राफ्टिंग अधिकारी चौहान ने बताया कि बीते शनिवार व रविवार को प्रतिदिन 2000 पर्यटकों ने राफ्टिंग के रोमांच का आनंद लिया है। जबकि, इससे पहले सामान्य दिनों में राफ्टिंग के लिए रोजाना 600 से 700 पर्यटक पहुंच रहे थे। राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों में दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से हैं। आने वालों दिनों में राफ्टिंग गतिविधियों में और तेजी आने की उम्मीद है।
You may also like
-
6000 जवान-ड्रोन से निगरानी, चारधाम आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईटेक सिक्योरिटी
-
उत्तराखंड में अधिकारियों व कार्मिकों को संपत्ति का विवरण देना होगा अनिवार्य, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश
-
सीएम धामी ने दिए निर्देश– अपात्रों के राशन, आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने पर हो सख्त कार्रवाई
-
उत्तराखंड के हर जिले में स्थापित होंगे इनक्यूबेशन सेंटर, सरकार ने की वेंचर फंड की स्थापना
-
चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों ने किया मां भद्रकाली मंदिर में पूजन