प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अपने आप में असीम संभावनाओं को समेटे हुए है। यहां की पराक्रमी और परिश्रमी जनता में सामर्थ्य है कि वह अपने प्रयासों से राज्य को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जा सके।
साथ ही विश्वास जताया कि जनशक्ति से यह दशक उत्तराखंड का होगा, जिसमें राज्य विकास के नए कीर्तिमान गढ़ेगा। प्रधानमंत्री ने धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे संदेश में ये बातें कही हैं।
पीएम मोदी ने उत्तराखंडवासियों को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंडवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर्मठ एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और विकास के ये तीन वर्ष राज्य के उत्थान में एक बड़ी उपलब्धि हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी विरासत पर गर्व के भाव के साथ आगे बढ़ता उत्तराखंड आज विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।
राज्य विकास की ओर है अग्रसर- पीएम मोदी
आज से 25 वर्ष पहले जिस विकास और पहचान को स्थापित करने के लिए उत्तराखंड का गठन हुआ, आज राज्य उस दिशा में तेजी से अग्रसर है। इसके लिए एक ठोस कार्ययोजना के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, परिवहन एवं पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
पीएम ने सीएम धामी को भेजे संदेश
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि नई पहचान के साथ उत्तराखंड स्वतंत्रता के अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। इस विश्वास के साथ उन्होंने धामी सरकार को राज्य में उपलब्धियों से भरे तीन साल पूरे करने पर शुभकामनाएं दीं। साथ ही राज्यवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उत्तराखंड को लेकर चिंतनशील रहते हैं पीएम मोदी- सीएम धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा उत्तराखंड के हितों के लिए चिंतनशील रहते हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार विकास के नए आयाम छू रहा है। प्रधानमंत्री का यह संदेश हमें और भी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।
You may also like
-
6000 जवान-ड्रोन से निगरानी, चारधाम आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाईटेक सिक्योरिटी
-
उत्तराखंड में अधिकारियों व कार्मिकों को संपत्ति का विवरण देना होगा अनिवार्य, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश
-
सीएम धामी ने दिए निर्देश– अपात्रों के राशन, आधार व आयुष्मान कार्ड बनाने पर हो सख्त कार्रवाई
-
उत्तराखंड के हर जिले में स्थापित होंगे इनक्यूबेशन सेंटर, सरकार ने की वेंचर फंड की स्थापना
-
चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों ने किया मां भद्रकाली मंदिर में पूजन