Dehradun provincial president Jagmohan Inderjit Singh became general secretary.

देहरादून प्रांतीय अध्यक्ष जगमोहन इंद्रजीत सिंह बने महामंत्री

Dehradun provincial president Jagmohan Inderjit Singh became general secretary.

उत्तराखंड वित्त मंत्री कर्मचारी संघ का द्विवार्षिक राज्य सम्मेलन बरवाला, विकासनगर में आयोजित किया गया। दो दिवसीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने और एक नए कार्यकारी निदेशक के गठन के लिए राज्य भर के कर्मचारी एक साथ आए। जगमोहन सिंह नेगी ने प्रदेश अध्यक्ष पद की शपथ ली. मुख्य चुनाव अधिकारी निखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नई कार्यकारिणी में विशाल अग्रवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उमेश बेस्ट को उपाध्यक्ष और इंद्रजीत सिंह को महासचिव चुना गया है।
श्री सुरेश चन्द्र शर्मा को प्रदेश संगठन मंत्री तथा श्री सोनू, श्री अंकित, श्री गेलोर एवं श्री अमिता सिंह को प्रदेश मंत्री पद पर निर्वाचित किया गया। संयुक्त मंत्री पद पर श्री रवीन्द्र सैनी एवं महालेखा परीक्षक पद पर श्री शैलेन्द्र कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस दौरान प्रमुख ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों के बकाया दावों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी है. कर्मियों की कमी है. विज्ञापन लंबे समय से बंद है. अपग्रेड के लिए कोई छूट लाभ नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन और तेज होने की संभावना है।

आठ घंटे काम, पेंशन समेत विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. डाक सेवकों ने  को परिमंडलीय कार्यालय परिसर में धरना दिया. चेताया कि यदि जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.
वक्ताओं ने कहा, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में डाक वितरण करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों की अनदेखी की जा रही है. वे कई साल से आठ घंटे काम, पेंशन का लाभ, समूह बीमा कवरेज पांच लाख तक बढ़ाने, जीडीएस ग्रेच्युटी में बढ़ोतरी समेत सात सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही. इस धरने पर मंडलीय सचिव सुभाष पंवार, अध्यक्ष राजकुमार मधवाल, रमेश फरासी, प्रेम सिंह रावत, सुरेंद्र कुमार, विजय आनंद, वंदना गुरुंग, हेमलता, गोविंद सिंह, प्रेमलता, आशीष गुप्ता, सुमेर सिंह, नवीन शर्मा, धर्म सिंह, राजीव कुमार, अर्चना थापा, गणेश शर्मा, आशीष पंवार, प्रतिभा पंत मौजूद रहे.